रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         उत्तर प्रदेश शासन से नामित नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी लगातार कई दिनों से कोविड-19 को लेकर जनपद गाजियाबाद में भ्रमण पर हैं। सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी द्वारा आज भी कलेक्ट्रेट के सभागार में पुनः अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उनका आह्वान किया गया कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस के अधिकारी गण कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप दृढ़ता के साथ लगातार कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि सभी जनपद वासियों को इसके संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को बचाने के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जाए ताकि आमजन इस महामारी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अपना बचाव सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमित मिलने वाले व्यक्तियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और उन्हें तत्काल चिन्हित करते हुए आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में सैंपलिंग का कार्य भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमित व्यक्ति अधिक संख्या में मिल रहे हैं। अतः प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि सभी संक्रमित व्यक्तियों को समय पर उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इलाज संभव हो सके। उन्होंने कोविड-19 को लेकर प्रशिक्षण के कार्य की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि सभी संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सभी अस्पतालों में मानकों के अनुसार इलाज उपलब्ध हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, नगर आयुक्त दिनेश चंद, सभी अपर जिला अधिकारी गण, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला अधिकारी गण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post