रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आज सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त 07 विद्यालयों की एक महत्वपूर्ण बैठक गाजियाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत हुई । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं प्रतिनिधियों से स्कूल संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी । इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्यों ने अवगत कराया कि जनपद गाजियाबाद में संचालित विद्यालयों के द्वारा शासन / प्रशासन / विभाग द्वारा निर्गत दिशा - निर्देशों के ' अनुसार विद्यालय में अध्यनरत छात्र / छात्राओं से एक माह की फीस ली जा रही है । वर्ष 2020-2021 में कोई फीस बढोतरी नहीं की गयी तथा शासनादेश के अनुसार सत्र 2019-2020 की फीस ली जा रही है तथा शासनादेश के अनुसार ट्रांसपोर्ट शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है । जिस पर स्कूल प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के द्वारा मासिक फीस जमा नहीं की जा रही है । साथ ही यह भी बताया कि ऑनलाईन क्लासिस संचालन करने में स्कूलों का काफी खर्च बढ़ा है । विद्यालय में अध्यनरत छात्र / छात्राओं को फीस हेतु कोई दवाब नहीं बनाया जा रहा है । कुछ पेरेन्टस फीस देने में सक्षम है , किन्तु फिर भी फीस न दे रहे है , जिसके कारण विद्यालय में कार्यरत शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में माह - मार्च , अप्रैल का भुगतान करने के उपरान्त आगामी माहों के वेतन भुगतान हेतु काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । उपस्थित प्रधानाचार्या द्वारा यह भी अवगत लॉकडाउन के उपरान्त जब विद्यालय खोला जायेगा , तो हमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं एवं स्टाफ की सुरक्षा हेतु कई सुविधाएँ करनी पड़ेगी , जिसमें भी अतिरिक्त खर्च आयेगा । जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाचार्यो / प्रतिनिधि की समस्या को सुनते हुए कहा कि प्राईवेट स्कूलों की जो शिक्षा है वह अच्छी क्वालिटी व उपयोगिता की है तथा ऑनलाईन क्लासिस चलाने में आपकी मेहनत एवं खर्चा भी बढ़ा है । यह भी सही है कि जब विद्यालय खुलेगा तब आपका खर्चा बढ़ेगा । इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्यों को विद्यालय में आ रही समस्याओं / कठिनाईयों के सम्बन्ध में अपना लिखित अभिकथन साक्ष्यों सहित जिला विद्यालय निरीक्षक , गाजियाबाद को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी आश्वस्त किया कि वह जल्द ही पेरेन्ट्स एसोसिएशन के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनने के उपरान्त स्कूल संचालन में आ रहीं समस्याओं का जल्द निदान कराया जायेगा । बैठक में अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) , जिला विद्यालय निरीक्षक , प्रधानाचार्य / प्रतिनिधिगण डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेन्द्रनगर ,इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल ,कासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद ,दिल्ली पब्लिक स्कूल इन्दिरापुरम • गाजियाबाद , प्रेसीडियम स्कूल इन्दिरापुरम गाजियाबाद ,दिल्ली पब्लिक स्कूल साहिबाबाद गाजियाबाद , एमेटी इण्टरनेशनल स्कूल सैक्टर -1 वसुन्धरा गाजियाबाद एवं एसएसके सीनियर सैकेडरी सैक्टर -11 प्रतापविहार गाजियाबाद उपस्थित रहें