रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग़ाज़ियाबाद के स्वयंसेवकों ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को परिवार के साथ मनाया।ज्ञात रहे कि कोरोना महामारी के चलते संघ की शाखायें नहीं लग पा रही हैं,इसी को ध्यान में रखते हुये इस बार स्वयंसेवकों ने सार्वजनिक स्थानों पर योग दिवस ना मनाते हुये इसको परिवार के साथ ही मनाया।इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ योग आसन एवं प्राणायाम किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह राम वरूण ने बताया कि सम्पूर्ण गाजियाबाद में संघ एवं उसके अनुशांगिक संगठनों के बीस हज़ार परिवारों में योग प्राणायाम करके अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
उन्होंने बताया कि योग भारत की विश्व को अमूल्य भेंट है और आज सम्पूर्ण विश्व में करोड़ों लोग उससे लाभान्वित हो रहे हैं।प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के विशेष प्रयासों से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना प्रारम्भ हुआ है।हम सभी भारतीयों का यह कर्तव्य है कि हमें अपनी संस्कृतिक अवधारणाओं पर केन्द्रित विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने में यथाशक्ति सहयोग करें।
Previous Post Next Post