रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         थाना टीला मोड़,चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्रांतर्गत दिनांक 17/06/2020 की शाम को  एक व्यक्ति द्वारा एक महिला की  चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी 
        
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में दो टीमें क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम व क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के नेतृत्व में गठित की गई थी साथ ही जनपद की क्राइम ब्रांच को भी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सक्रिय किया गया था । टीमों के अथक प्रयास से पूर्व में अभियुक्त का साथ देने वाले तीन अभियुक्त आसिक उर्फ आसिज, सलमान उर्फ आलू व आमिर चौधरी को 18/06/2018 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा मुख्य अभियुक्त शेर खान उर्फ शेरू को आज टीमों के अथक प्रयास से थाना क्षेत्र से ही उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपना ठिकाना बदलने के लिए अपने भाई इमरान व बहनोई रिजवान के साथ हर्ष विहार से पंचशील कॉलोनी जा रहा था उक्त आरोपी को  संरक्षण देने व गिरफ्तारी से बचाने के लिए  बाधा उत्पन्न करने के आरोप में  अभियुक्त के भाई इमरान व बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है । उक्त प्रकरण में अब तक  6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ,अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है । उक्त हत्या की घटना के खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा  पुलिस टीम को ₹20000/- का नकद इनाम घोषित किया गया है
Previous Post Next Post