रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         आनंद सेवा समिति की अध्यक्ष ममता सिंह ने बताया की संस्था के अर्थक प्रयास से रानी लक्ष्मीबाई गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के मोड पर नगर निगम द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जी का स्थल का सौंदर्य करण कराया जा रहा है, जिसमें हमारी संस्था रानी लक्ष्मीबाई जी जन्म दिवस वह बलिदान दिवस कई सालों से मनाती आ रही है वहां पर रेलवे स्टेशन पास होने के कारण लोग नशा कर के गंदगी करते हैं हमारी संस्था इस गंदगीको देखते हुए नगर निगम में वहां के सौंदर्य करण वह जीर्णोद्धार के लिए नगर निगम में काफी प्रयास करने के बाद आज मेहनत रंग लाई  रानी लक्ष्मी बाई के स्थल को बड़े सुंदर तरीके बनाया जा रहा है संस्था ने शासन प्रशासन का धन्यवाद किया है
Previous Post Next Post