रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :-
       देशभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संकट फैला हुआ है। ऐसे में लगातार अपनी छवि को बेहतर बनाने में लगी खाकी से जुड़ी एक और बेहतरीन नजीर सामने आई है। कभी पुलिस महकमें में इंस्पेक्टर के पद पर अपनी सेवा निभाती रही पुष्पा दुबे भले ही सरकारी सेवा से निवृत्त हो गई हों, लेकिन आज भी उनके दिल में समाज की सेवा करने की इच्छा जागृत है। उन्होंने शनिवार को 'प्रधानमंत्री राहत कोष' के लिए 01 करोड़ रुपए तथा 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' के लिए 10 लाख का चेक सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट किया। इसके साथ ही रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने कानपुर स्थित ‘निवास आश्रम’ को भी दान करने की इच्छा जताई।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त महिला इंस्पेक्टर पुष्पा दुबे के इस जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में जनता के हितों व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें अपनी सम्मत्ति दान करने के संबंध में सूचित करेगी।    
Previous Post Next Post