रिपोर्ट :- अजय रावत



गाजियाबाद :-
           डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ज्ञानोदय समिति ने  राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास नंदग्राम गाजियाबाद  से संबंध में डीएम साहब की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट (शिव प्रताप शुक्ल ) गाजियाबाद को दिया गया दिया ज्ञापन ।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों के उत्थान के लिए बने अनुसूचित जाति एवं जनजाति, सरकारी छात्रावास, नंदग्राम, ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, जिसकी नीव माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के द्वारा रखी गेई थी,बीजेपी शासित, उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा अतिरिक्त नियत से 'कोविड-19 अतरिक्त एल-1 चिकित्सालय (कोविड केअर सेण्टर) के रूप में अभिहित करने का कार्य किया जा रहा है' और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सादस्यो के जबरन अनुसूचित जाति एवं जनजाति सरकारी छात्रावास, नंदग्राम ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश से निकाला जा रहा है, जो की भारतीय सांविधान में निहित अनुसूचित जाति एवं जनजाति उत्थान की मंशा के विरुद्ध है।  समिति ने ज्ञापन में उक्त कथित आदेश को तत्काल प्रभाव से सुने करने की मांग की जिसे अनुचित जाति के छात्रों के अधिकारों की रक्षा की जा सके ज्ञापन देने में एडवोकेट प्रमोद ए आर निमेश, एडवोकेट महावीर सिंह, एडवोकेट शेषराज भारती एवं छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे
Previous Post Next Post