रिपोर्ट :-अजय रावत
गाजियाबाद :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक विजय
नगर के कुशल नेतृत्व में थाना विजय नगर पुलिस को शातिर इनानिया अपराधी/वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब थाना विजयनगर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा आज दिनांक 04/06/2020 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर विजय नगर से 10 हजार के इनामी शातिर गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार किया गया जो थाना विजय नगर के मु.अ.सं.100/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मैं वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार घोषित था
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त अंकित ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने अन्य साथियों रईसुद्दीन एवं सुधीर के साथ मिलकर कोठियों में चोरी करता हूं और मैं गैंगस्टर में फरार चल रहा था आज अपने अन्य साथी रईसुद्दीन से मिलने आया था कि पकड़ा गया
अभियुक्त का नाम व पता:
1- अंकित पुत्र लखपत सिंह निवासी सीरियाल थाना खुर्जा जंक्शन बुलंदशहर
अपराधिक इतिहास
1-मु.अ.सं.100/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना विजय नगर गाजियाबाद
2-मु.अ.सं.750/2019 धारा 411/414 IPC थाना विजय नगर गाजियाबाद
3-मु.अ.सं.719/2019 धारा 380/41 IPC थाना विजय नगर गाजियाबाद
4-मु.अ.सं.596/2019 धारा 380/411 IPC थाना विजय नगर गाजियाबाद
5-मु.अ.सं.583/2019 धारा 380/411 IPC थाना विजय नगर गाजियाबाद
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-SHO श्री नागेंद्र चौबे
2-SI श्री राघवेंद्र सिंह
3-HC अरुण कुमार
4-C मनजीत सिंह