रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :-
अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने ज़िला प्रशासन से घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, मार्गों व धार्मिक स्थलों में व्यक्तिगत रूप से स्वंय अथवा स्वंयसेवी संगठनों द्वारा सैनिटाइजेशन करने की प्रक्रिया के लिए एडवाइज़री जारी करने की मॉग की है । श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सेनिटाइजेशन को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है क्योंकि इसमें कई तरह के रसायनों का प्रयोग होता है और उनका ग़लत मिश्रण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइड व ब्लीचिंग पाउडर का मिश्रण किया जाता है और उसके लिए बाक़ायदा अनुपात निर्धारित है। मिश्रण में ग़लत फेर बदल के चलते इसके दुष्प्रभाव के सामने आने पर कई जगह सैनिटाइजेशन के लिये लगाई गई टनल बंद भी कराई गई है। स्वंय ज़िला उप सर्विलांस अधिकारी का भी मानना है कि सोडियम हाइपोक्लोराइड व ब्लीचिंग का ग़लत मिश्रण लोगों के स्वास्थ्य को नुक़सान पहुँचा सकता है ।
श्री सिंह ने कहा कि अब जबकि बड़े बड़े प्रतिष्ठान व धार्मिक स्थलों की प्रबन्ध समितियाँ भी अपने यहाँ आने वालों के लिये इन सैनिटाइजेशन टनल में से होकर आना अनिवार्य कर रहे हैं तो ऐसे में आवश्यक है कि ज़िला प्रशासन इनकी जॉच कराकर, इनको मानको के अनुरूप सैनिटाइजेशन प्रक्रिया एडवाइज़री के साथ कराने के निर्देश जारी करे। ऐसा न हो अन्जाने में ग़लत रसायनों वाले सैनिटाइजेशन से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।