रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         भाजपा पार्षद ठाकुर अर्चना सिंह ने कहा में क्षत्रिय होने के साथ मां भी हूं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने से मन आहत है -एक बार फिर से कह रही हूं कि बिहार के लाल क्षत्रिय समाज ने अपना होनहार बेटा खो दिया।अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रकरण में कल से बहुत लोगों के अनर्गल विचार देखने को मिला.. गलत कहते हैं लोग समाज में संवेदनाएं नहीं मरी वास्तव में हमारी सोच समझ और बुद्धि मर चुकी है।और क्षत्रिय समाज के कुछ लोग बार-बार उसके राजपूत ना होने पर उंगली उठा रहे हैं कुछ शर्म कर लीजिए शायद यही वजह है कि क्षत्रिय समाज आज सबसे पिछड़ा हुआ है।अपनों में हमेशा कमी देखता है इसलिए संगठित नहीं हो पाया। यह कोई छोटी बात नहीं कि 34 वर्ष की उम्र में बिहार से उठ कर मुंबई में खुद को स्थापित कर उस नवयुवक ने पूरे भारतवर्ष में कुछ ही वर्षों में अपने अभिनय से पहचान बनाई। शिक्षा के क्षेत्र में भी वह आगे था।अधिकारी परिवार से ताल्लुक रखता था। उस नवयुवक के लिए जो हमारे बीच नहीं है कुछ भी अनर्गल कहना हमें शोभा नहीं देता।यह समय है उस परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने का जिसने अपना बेटा खो दिया।तुम सब मानो ना मानो मुझे कहने में कतई गुरेज नहीं कि बिहार ने अपना एक क्षत्रिय बेटा खो दिया।
और जितने लोग कटाक्ष कर रहे हैं जहर उगल रहे हैं फेसबुक पर पोस्ट कर देने से उन सभी के अपने घरों में सिर्फ भगत सिंह, महाराणा प्रताप या पृथ्वी राज चौहान पैदा नहीं हुआ यह भी याद रखिएगा.. सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच में नहीं मैं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देती हूं
Previous Post Next Post