रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        तुराबनगर व्यापार मंडल के चेयरमैन रजनीश बंसल का कहना है, रोजाना ऐसे सैकड़ो लोग आते जाते है जो कंपनियों के सेल्समैन है और विभिन्न शहरों में घूमते है ऐसे लोगो को सारे दिन बाजारों में एक जगह से दूसरी जगह घूमना होता है अनेको लोगो के संपर्क में आते है तथा ये लोग प्रतिदिन अपना शहर बदलते रहते है जिनकी वजह से संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा होता है ये लोग कोरोना बम की तरह हो सकते है जो कि कभी भी अनेको लोगो को प्रभावित कर सकते है ।

व्यापारी बंधुओ से अनुरोध है कि वर्तमान कठिन परिस्थितियों में सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए सेल्समेन को अपने यहाँ आने को मना करते हुए यथासंभव आप अपने आर्डर उन्हें व्हाट्सएप या मेल से भेज कर अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

अतः आपसे निवेदन है स्थानीय निवासी के अलावा बाहर से आने वाले समस्त सेल्समेनों के शहर में आने को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाए जिससे स्थानीय व्यापारी व बिक्री से जुड़े लोग सुरक्षित रह सके।
Previous Post Next Post