रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         डॉo अम्बेडकर मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक संत ने साई उपवन में तोड़े गयी बुद्ध वाटिका का पुनः निर्माण उक्त स्थल पर कराने की मांग की हैं , अशोक संत ने कहा साई उपवन के अंदर ही बुद्ध वाटिका हैं जिसमे वर्ष 2011में बुद्ध व अम्बेडकर के अनुयाइयों ने बुद्ध वाटिका के अंदर रजिस्टर्ड संस्था के माध्यम से बुद्ध भवन व बुद्ध की प्रतिमा लगाकर हर रविवार को बुद्ध वंदना करना प्रारंभ कर दिया था परंतु कुछ लोगों ने वहां अडंगा लगाकर उस धर्मस्थल को नगर निगम द्बारा गिरा दिया गया जबकि साई उपवन में आज भी धड़ल्ले से सर्वोच्च न्यायालय की पाबंदी के बाद भी कंक्रीट से पक्के निर्माण जारी हैं ओर अन्य सभी धर्मो के स्थल भी बनाये जा रहे हैं जब अन्य सभी धर्मो के स्थलों पर कोई पाबंदी नहीं फिर बुद्ध वाटिका के बनाये जाने पर ही पाबंदी क्यों ? क्या भारत के संविधान में बुद्ध धर्म पर पाबंदी लगी हुईं हैं मुझे दुःख ही नहीं अफसोस हैं नगर निगम के अधिकारियो ने आज तक इस पर कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया , इस संबंध में शीग्र ही एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखकर इस भेदभाव की शिकायत की जायेगी अगर बुद्ध वाटिका का निर्माण शीग्र ही मेरठ रोड साई उपवन में नहीं किया गया तो इसके ख़िलाफ़ नगर निगम कार्यालय पर धरना देकर संघर्ष का आगाज किया जायेगा , डॉo अम्बेडकर मिशन के संस्थापक अध्यक्ष व भाजपा नेता अशोक संत ने कहा इसके लिए सभी धर्मो के प्रतिनिधियों व राजनेतिक दल , सामाजिक संगठनों का भी समर्थन लेने के लियें संपर्क किया जायेगा !
Previous Post Next Post