रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 
      समाजवादी युवजन सभा पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने कहा है,गाजियाबाद देश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद सभी चीजें खुल गई है जैसे कि मेट्रो दुकान है सरकारी दफ्तर मॉल 1 जिले से दूसरे जिले में आना एक स्टेट से दूसरे स्टेट में जाना आना सभी चीजें पहले की तरह सब प्रारंभ हो चुकी हैं लेकिन अभी तक सरकार ने जिम खोलने के लिए ना तो कोई गाइडलाइन जारी की है और ना ही कोई आदेश दिया है और सरकार को जिम संचालकों की तरफ भी देखना चाहिए और जितने सारे जिम गाजियाबाद के अंदर चल रहे हैं सभी के आगे आज रोजी-रोटी का संकट आ गया है मेरे भी अपने जिम है  एक तरफ तो सरकार स्वस्थ रहने की बात करती है और दूसरी तरफ जिम खोलने की अनुमति नहीं देती है जब देश में सब चीज दोबारा से खुल चुकी हैं तो जिम खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही और सरकार से मांग करता हूं बिजली के बिल स्कूल फीस माफ करवाना भी सरकार की जिम्मेवारी बनती है इस पर भी सरकार को संज्ञान लेना चाहिए आज सरकार की करनी और कथनी में अंतर है  क्योंकि सरकार  कई हजार करोड़ पर खास करके वर्चुअल रैली कर कर रही है जबकि इस पैसे को आम जनता की मदद करने के लिए खर्च करना चाहिए था
Previous Post Next Post