सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग़ाज़ियाबाद के कार्यकर्ताओं ने निर्धन एवं असहाय परिवारों की बेटियों की शादी कराई है। संघ के भीमराव अंबेडकर नगर के नगर संघचालक हरीश और कार्यकर्ता बलराम व सेवा भारती मातृ मंडल अध्यक्षा हर्ष प्रभा ने शहर की तीन बेटियों की का कन्यादान किया।डूंडाहेड़ा, सैन विहार गली नंबर 6 एवं शांति नगर निवासी तीनों कन्यायें अतिनिर्धन एवं उपेक्षित परिवारों से थी। तीनों लड़कियों को साड़ी व तीनों के वरों को कपड़े और परिवारों को पांच-पांच बर्तन व एक बर्तनों का सेट भी दिये गये,उनको जरूरत का सामान की व्यवस्था भी करायी।इसके अतिरिक्त नई गृहस्थी प्रारम्भ करने हेतू धन की सहायता भी दी गई।
सादगी पूर्ण विवाह समारोह में सरकार द्वारा जारी किये गये सभी मापदंडों का पूरा ध्यान रखा गया। तीनों शादियों के लिये सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई, सभी बारातियों और घर के सभी सदस्यों को मास्क वितरित किए गए इसके साथ-साथ आयुष मंत्रालय द्वारा बताया गया काढ़ा भी दिया गया एवं लोगों को बताया कि किस तरह से इसको लेने से किस तरह से इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है।
समाज के लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सराहना भी की व बाल्मीकि समाज के लोगों ने स्वयंसेवक बंधुओं का धन्यवाद भी किया।