रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        मुरादनगर थाना क्षेत्र में आढत का ठिया लगाने को लेकर दो जातियों के बीच हुए झगड़े में एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के शकील को ईंट पत्थरों से पीट पीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मृतक की पत्नी आसमा पूर्व में नगरपालिका मुरादनगर की सभासद रह चुकी है। शहर के रावली रोड चुंगी नम्बर तीन के करीब स्थित मोहल्ला लखीमपुर निवासी शकील उर्फ मुंहफट आढ़त का कारोबार करते थे। वह अपना आढ़त का ठिया पाप लाइन रोड पर गोहर फार्म के सामने लगाते थे। बताया जा रहा है कि उनके ठिये के बराबर में मैन बाजार निवासी रहम इलाही भी अपना ठीक लगाते है। मृतक के पुत्र ह्यजी दिलशाद ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे उनके पिता वकील उर्फ मुंहफट अपनी आढ़त के ठिये पर किसानों की सब्जी व फल आदि उतरवा रहे थे।  रहम इलाही ने भी शकील के ठिये के सामने अपना सामान लगाना शुरू कर दिया। मृतक शकील ने रहम इलाही से कहा कि अपना सामान अपने ठिये पर लगाओ। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। हाजी दिलशाद का आरोप है कि रहम इलाही ने फोन कर अपने पुत्रों व भतीजों को मौके पर बुला लिया। मोके पर पहुंचे रहम इलाही के पुत्र वसीन, नदीम, व रहम इलाही के भतीजे इमरान व फुरकान ने मिलकर शकील उर्फ मुंहफट को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पांचों हत्यारोपियों ने ईंट पत्थर से भी शकील के सीने व कमर पर जमकर वार किए, जिस कारण शकील गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल शकील को लेकर अस्पताल गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया की दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जार ही है। वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों पता चल पाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।
Previous Post Next Post