रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी के आह्वान पर आज 22 जून 2020 गुप्त नवरात्रि की प्रतिपदा  के अति शुभ अवसर पर सूर्योदय के साथ शिवशक्ति मन्दिर नासिरपुर नेहरूनगर में चीन,पाकिस्तान, इस्लामिक जिहाद और कोरोना महामारी सहित भारत राष्ट्र और सनातन धर्म के सभी वर्तमान संकटो की समाप्ति हेतु 9 दिवसीय माँ बगलामुखी महायज्ञ आरम्भ हुआ।यह महायज्ञ प्रतिदिन दोनों समय सूर्योदय और सूर्यास्त से आरम्भ होकर माँ और महादेव की इच्छानुसार चलेगा। 
महायज्ञ प्रारम्भ करते समय पण्डित सनोज शास्त्री जी तथा यति सन्यासियों ने आज के यजमान रविन्द्र त्यागी एडवोकेट व दीपक त्यागी के साथ विधिवत माँ बगलामुखी और महादेव का पूजन किया और उनसे चीन,पाकिस्तान और इस्लामिक जिहाद का विनाश करने की तथा सम्पूर्ण मानवता को कोरोना महामारी जाहिल जमातियों जैसे मानवता के शत्रुओ से बचाने की प्रार्थना की।महायज्ञ आरम्भ करते समय महायज्ञ के दान देने वाले और सहयोग देने वाले सभी भक्तगणों की परिवार सहित रक्षा के लिये माँ बगलामुखी और महादेव से प्रार्थना की गई।
महायज्ञ में वर्तमान संकट में महानायक की तरह सामने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज को और अधिक शक्ति तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित सभी जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए हिन्दुओ के लिये सद्बुद्धि की प्रार्थना की गयी ताकि ये लोग केवल राजनीति न करें बल्कि जिन हिन्दुओ ने इन्हें इतने विश्वास के साथ इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी हैं, उनकी रक्षा के लिये भी कुछ ठोस कदम उठाये।
Previous Post Next Post