रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         सम्मानित लोकसभा मेंबरआन/राज्यसभा मेंबरआन/ विधायक गण /विधान परिषद सदस्य----

विषय---- आप जिन क्षेत्रों से भी चुनकर या नामित होकर इस पदों पर विराजमान है आप गोद ले जरूरतमंद व्यक्ति को 1 साल भर की सैलरी से कराएं इलाज
     आप सम्मानित मानव भाव व्यक्तियों से  निवेदन है आप उन लोगों का इलाज कराएं जो पैसे से सक्षम नहीं है और पीड़ित है  महामारी से आप अपनी अपनी साल भर की  सैलरी जो भी आपको सरकार के द्वारा दी जाती है इलाज पर खर्च करें गोद लिए व्यक्ति पर
      महोदय पिछले 26 साल से जब से समाज में बैठने उठने का सलीका सीखा है अखबारों में चैनल्स पर--- (राजनीति को सेवा का एक माध्यम ) कहते पढ़ते सुना है /लिखते सुना है /सुनाते सुना है  /  ---------अगर यह सच्चाई है तो आज देश जिस तरीके महामारी से लड़ रहा है 
         मैं अपने दोनों हाथ जोड़कर उस जरूरतमंद व्यक्ति की बात आप के दरबार तक पहुंचाना चाहता हूं पीड़ित व्यक्ति  के लिए चाहे आपका लोकसभा   मेंबर का पद है /राज्यसभा मेंबर का है /विधायक का पद है /विधान परिषद का पद है/---
    आप साल भर की जितनी भी तनख्वाह सरकार के द्वारा आप को दी जाती है ----सुविधाओं से अलग सुविधाओं का आप प्रयोग कीजिए------
          लेकिन 1 साल की आपकी सैलरी कई परिवारों के व्यक्ति को जीवन दे सकती है आप टोटल सैलरी में से जितने भी व्यक्तियों का इलाज करा सकते हैं ------अगर मानवता को बचाना है और आप------ राजनीति को सेवा करने का माध्यम  मानते है----- तो जरूर अपना जीवन सफल करने के लिए यह काम करें पूरा जीवन पड़ा है सैलरी के लिए
     जिस तरीके से सरकारों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं आप एक भगवान की तरह अपने क्षेत्र के व्यक्ति का भला कर सकते हैं --------कुदरत आपको इतना देगी कि आप से संभाला नहीं जाएगा

किसी का छोटा /किसी का बड़ा /आपका शुभचिंतक 

निवेदक
जनसेवक इंद्रजीत सिंह टीटू

अगर मेरे छोटे से कार्यकर्ता के इस सुझाव पर अगर काम किया जा सकता हो तो कई हजार लोगों की मदद हो जाएगी उनका जीवन बच जाएगा और सरकार पर बोझ कम पड़ेगा
Previous Post Next Post