रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 
         डॉo अम्बेडकर मिशन व पैंठ बाजार संघर्ष समिति द्बारा वीरवार को पुराने बस अडडे के चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया डॉo अम्बेडकर मिशन के संस्थापक अध्यक्ष अशोक संत नें कहा चीन की घिनौनी हरकत के ख़िलाफ़ भारत के नागरिको में आक्रोश व्याप्त हैं देश की जनता चाहती हैं हमारे जो जवान सरहद पर शहीद हुए हैं उनका बदला भारत के प्रधानमंत्री तुरंत लें प्रदर्शन में शामिल मिशन के कार्यकर्ताओ नें चाईना के सामान में आग लगाकर चीनी सामान के बहिष्कार की शपथ ली डॉo अम्बेडकर मिशन के संस्थापक अध्यक्ष नें कहा देश का हर नागरिक चीन की इस हरकत पर कार्यवाही चाहता हैं पुरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ हैं वह चाईना को तुरंत सबक सिखाए जिससे भारत के लोगों को भी अपने शहीद हुए जवानों के बदला लेने पर सकुन महसूस हो सके चाईना शायद यह भूल गया आज भारत बडी़ शक्ति हैं उसकी यह घिनौनी हरकत भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकती इस प्रदर्शन में बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि भी दी गयी इस अवसर पर दिनदयाल धाम मथुरा से आर एस एस के श्री प्रकाश कुमार मौर्या जी नें चाईना की घोर निंदा करते हुए चीन को सबक सिखाने की मांग की पुतला दहन में शामिल सर्वश्री - रामफल शाक्य, रामबीर सिसोदिया, राकेश सैनी, आनंद शर्मा , मुख्तार सिंह, तेज़ सिंह गौतम, फूल चंद, थान सिंह, मंगल सिंह कनौजिया, रमेश पाल, महेन्द्र गुप्ता, संतोष, तेज़पाल टी वी सी , हकिम सिंह , गोविंद राम , गोपाल , भूप सिंह , संदीप , नेत्रपाल , लक्ष्मी नारायण , नरेश वर्धन , राजेंद्र दीवान सिंह , नरोत्तम सिंह , मुकेश मुखिया  आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए !
Previous Post Next Post