रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
नई दिल्ली :-
भारत के 2 लाख से भी अधिक सदस्यों वाले तथा 230 अन्य संस्थाओं के महासंघ भारतीय सर्व समाज महासंघ bssm india के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 रामकुमार वालिया ने उनके साथ जुड़ी सभी संस्थाओं से भी हरेला कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य सामाजिक कार्यो के अलावा इस माह अधिक सेअधिक पेड़ भी लगाने की अपील की है आज महासंघ के कार्यालय दिल्ली में महासंघ से जुड़ी संस्था ए0एस0एल0 फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवँ सचिव के साथ आयोजित हुई बैठक के बाद इस कार्य की घोषणा की गई ए0एस0एल0 की चेयरमैन डा0 प्रीति गुप्ता ने श्री वालिया को पेड़ भेंट कर सम्मानित भी किया तथा अस्वासन दिया कि उनकी संस्था आज से ही पेड़ लगाने का कार्य शुरू करेगी तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने का कार्य करेगी ,इस अवसर पर श्री वालिया ने कहा कि आज देश में दूषित होते प्रदूषण से लोगों को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने जरूरी है आज कल पेड़ लगाने का मौषम भी चल रहा है अतः मेरा सभी संस्थाओं से आग्रह है कि अन्य सामाजिक कार्यों के साथ साथ पेड़ भी लगाने का कार्य करें