रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :-
        जनपद के नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय विनोद कुमार सिंह द्वारा जनपद के पुलिस लाइन सभागार में कानून व्यवस्था एवं अन्य तथ्यों के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। जिसमें निम्न बिंदुओं पर समीक्षा उपरांत दिशा निर्देश दिए गए। 
जिसमे मुख्यतय थाना प्रबंधन, अपराध नियंत्रण एवं टॉप 10 अपराधी, सक्रिय/गैंगस्टर अपराधियो के विरुद्व कार्यवाही, महिला सुरक्षा, अभियोजन की कार्यवाही मे न्यायालय में मुकदमो की प्रभावी ढंग से पैरवी तथा कोविड 19 के दृष्टिगत शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पुलिस के दृष्टिकोण से कडाई से पालन कराया जाना एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग आदि का इस्तेमाल करने के साथ साथ लॉकडाउन के प्रतिबन्धो का कडाई से अनुपालन के सम्बन्ध मे समीक्षोपरान्त दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,नगर, अपराध, यातायात एवं सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य मौजूद रहे ।
एडीजी महोदय द्वारा सफल अभियोजन एवं त्वरित गति से अपराधियों को सजा दिलवाने के संबंध में भी एक वार्ता अलग से की गई जिसमें डीजीसी क्रिमिनल एवं अभियोजन के अधिकारी भी मौजूद रहे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने अवगत कराया कि -  "एडीजी महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण ,थाना प्रबंधन, महिलाओं की सुरक्षा ,सफल आयोजन
कोविड-19 की रोकथाम एवं वांछित, वारंटी इनामिया  के विरुद्ध कार्रवाई तथा गैंगस्टर आदि के विरुद्ध कार्रवाई व पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन  के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं और इससे जनपदीय पुलिस लाभान्वित हुई है और पुलिस का मनोबल बढ़ा है ।
दिए गए निर्देशों के अक्षरस: पालन के लिए समस्त अधीनस्थ  को अवगत करा दिया गया है
Previous Post Next Post