रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ के प्रदेश सचिव अजय गुप्ता की बेटी अपूर्वा गुप्ता ने सभी से अपील की अगर आपके आस पड़ोस में कोई कोविड-19 का संक्रमत पेशेंट निकलता है  तो उसे एंबुलेंस में संगरोध/ अलगाव केंद्र में ले जाया जा रहा है, कृपया वीडियो या फोटो ना लें, बल्कि उस व्यक्ति को हंतोत्साहित करें, और उसका हौसला बढ़ाएं, उसका फोटो या वीडियो बनाकर उसका मोरल डाउन ना करें, इसके बजाय अपनी बालकनी में खिड़की या अपने गेट पर खड़े होकर, उसे अंगूठे का निशान दिखाकर विक्ट्री बनाकर, उसके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करो, क्योंकि जिस तरह से वायरस फैल रहा है, जल्दी ही आपको एंबुलेंस मिलेगी सबके गेट / दरवाजे के सामने खड़ी मिलेगी, कृपया यह समझे वह व्यक्ति किन परिस्थितियों से गुजर रहा है, वो व्यक्ति सिर्फ अस्वस्थ है, अपराधी नहीं, वह तो ठीक हो जाएगा, लेकिन याद रहेगा लोगों ने उसके साथ कैसा व्यवहार किया, जो हमेशा उनके साथ रहेंगे, हम सब मिलकर इस लड़ाई में हैं, चलो प्यार फैलाएं और आत्मविश्वास का निर्माण करें, उसका सम्मान करें, उसके लिए प्रार्थना करें, जिससे उसे महसूस हो, आप एक अच्छे इंसान हैं, हमें मिलकर कोविड-19 को हराना है, ताकि भविष्य में किसी के गेट के,
दरवाजे के सामने एंबुलेंस आकर ना खड़ी हो, अपनी कमजोर मानसिकता का परिचय ना देते हुए उत्साह वर्धन परिचय दे,
Previous Post Next Post