विपदा ऐसी आई है, बंद हुए मंदिर के भी पट, भुखमरी से हर प्राणी के सर, विपदा आ गई है निकट, हिंसा की राह पर चलने की, सजा पा गिर रहे आंसू, प्रकृति से खिलवाड़ का, जग भुगत रहा बुरा अंजाम, महामारी हर दिशा में फैल के, दे दुखद परिणाम, घरों में कैद होकर मनुष्य, जिंदगी की करे आस, पृथ्वी का हर जीव- प्राणी का हक, दे यह पैगाम, मिटा कर भूल क्षमा करो, पाप हुए हैं जो भी भगवान


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         करोना महामारी के चलते हिंदू के सारे त्यौहार फीके हो गए, पर अब महामारी के अंदर कुर्बानी का विवाद सुलग रहा है, यह एक अच्छी बात नहीं है, आज जब देश करोना महामारी से जूझ रहा है, वही कुछ लोग कुर्बानी के ऊपर अपना विवाद खड़ा कर रहे हैं, यह एक चिंता का विषय है, आज तलक हिंदुओं ने कोई भी सरकार का हुकुम मानने से मना नहीं किया, उन्होंने देश के हालातो को देखते हुए केंद्र सरकार दी हुई गाइड लाइन पर चल कर दिखाया, कुर्बानी पर राजनीति हो रही है यह एक अच्छा संदेश देश के लिए नहीं है, सब लोग हिंदुस्तान के हैं, हिंदुस्तानी हैं, पहला धर्म हमारा बनता है, हिंदुस्तान को करोना से मुक्त करना, ना कि विवाद खड़ा करना

अजय गुप्ता ने बताया आज जनरल वीके सिंह केंद्रीय विदेश परिवहन राज्य मंत्री, शहीद विक्रम जोशी के निवास पर धीरज दिलाने के लिए पहुंचे, साथ ही ₹10 लाख का चेक पीड़ित परिवार को दीया, जिसके लिए हम प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं, और धन्यवाद देते हैं  करोना के काल में मंदिर मस्जिद के भी सब पट बंद पड़े हैं, पर हमें इन विवादों में न पड़ते हुए, इस समय सभी को एकजुट होकर करोना को खत्म करना है, आज करोना की स्थिति ऐसी हो गई है, उस से पीड़ित नागरिकों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है, जो देश के लिए एक बहुत ही चिंताजनक विषय है, हमें और आपको केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार और प्रशासन का साथ देना है, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी को निभाते हुए इसका पालन करना है, जिससे आपका और हमारा परिवार करोना महामारी के चुंगल में ना आए, आओ सब मिलकर यह कसम खाएं, कि करोना को जड़ से मिटाएंगे, और सरकार की दी हुई गाइड लाइन पर चलकर, इससे छुटकारा पाएंगे, हर मजहब के त्यौहार हर साल आएंगे और मिलकर मनाएंग, पर पहले हमें एकजुट होकर करोना को हराना है, 

जय हिंद---- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post