रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक राष्ट्रीय लोकदल की बात पहुंचाना चाहता हूं
.     पत्रकार बंधु जिसकी निर्मम हत्या कर दी गई उसको लेकर प्रदेश सरकार ने ₹1000000 मुआवजा और बच्चों की पढ़ाई की बात स्वीकार करी है
   मैं राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से मांग करता हूं के यह मदद परिवार के लिए ना काफी है 1000000 रुपए कितने दिन के लिए है दो छोटी बिटिया हैं एक बेटा है और अभी पूरा जीवन पड़ा है हम मांग करते हैं 

1--पत्रकार बंधु का परिवार जो देहात क्षेत्र में रह रहा है परिवार को वहां से निकाल कर शहरी क्षेत्र में सरकार के द्वारा बनाए गए मकान में जगह दी जाए जिसमें पूरा परिवार आसानी से रह सके क्योंकि वहां रहने परिवार के लिए खतरा मंडराता रहेगा परिवार का वहां सुरक्षित होना डाउटफुल है

2 - दोषियों पर फास्टट्रैक के माध्यम से न्यायालय में सुनवाई हो ऐसे कई उदाहरण हैं कुछ हादसों में देखा गया है कई कई वर्ष लग जाते हैं निर्णय नहीं हो पाते हैं और परिवार को न्याय नहीं मिल पाता है इसलिए इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक पर हो जिससे जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिल पाए

3 - पत्रकार बंधु परिवार को सरकारी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए निशुल्क जब तक इनका परिवार बालिक नहीं हो जाता अभी सारे बच्चे नाबालिक हैं
सरकार यह मदद अगर कर देती है  तो परिवार को एहसास होगा कि जो भी गलती रही इस हादसे के पीछे सरकार ने उस गलती पर गौर किया है जाने वाला परिवार का सदस्य को तो वापस सरकार नहीं ला सकती लेकिन सरकार ने अपनी पीड़ा का एहसास करते हुए इस तरीके की मदद करी है


इंद्रजीत सिंह टीटू 
राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल
Previous Post Next Post