सेवा में
आदरणीय श्री सुभाष छाबड़ा जी,
अध्यक्ष तुराबनगर व्यापारी एसोसिएशन, गाजियाबाद
संदर्भ, 

आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय से 2 अगस्त को व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति के संदर्भ में,

सम्मानित अध्यक्ष महोदय, आपके द्वारा व्यापारी भाइयों के प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग 2 अगस्त को जायज है, आप की मांग अब सुझाव व्यापारी हित में है, जिसका संज्ञान लेते हुए, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व्यापार सभा, जनपद गाजियाबाद , अजय खरखोदीया आप की मांग एक सुझाव का खुलकर समर्थन करते हैं, पूर्ण रुप से विश्वास दिलाते हैं, जहां भी जिस प्रकार से व्यापारी हित में व्यापारी भाइयों को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा समय-समय पर जायज मांगों को लेकर आप का खुलकर समर्थन करेगी,
 आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित,
                
          आपका 
     अजय खरखोदीया
जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व्यापार सभा गाजियाबाद
Previous Post Next Post