रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन, ने जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति के अध्यक्ष जिलाधीकारी महोदय, को इस वैश्विक महामारी में लगभग पिछले 4 महीने से बंद पड़े निजी स्कूलों की फ़ीस माफ़ी सहित आगामी शिक्षा सत्र की फीस ऑन लाइन क्लास के आधार पर निर्धारित करने के लिए ज्ञापन सौपा। अभिभावक द्वारा पिछले लगभग 4 महीनों से निजी स्कूलों की शिक्षा के लिए कोई रेगुलर सर्विस नही ली गई है जैसे क्लास रूम स्टडी , लेब , ग्राउंड , बिजली , आदि का प्रयोग नही किया गया है निजी स्कूलों द्वारा सीमित सुविधाओं का प्रयोग करते हुये बच्चों को ऑन लाइन क्लास दी जा रही है जिसमे अभिभावकों द्वारा स्वयं के खर्च से नेट सुविधा , लैप टॉप / टैब आदि का प्रयोग कर शिक्षा दी जा रही है फिर अभिभावक किस आधार पर फीस दे।प्रदेश सरकार द्वारा फीस अधिनियंम 2018 में वैश्विक महामारी का हवाला देते हुये अमेंडमेंट किया गया है इस अमेंडमेंट के अनुसार जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति के पास अधिकार है की वो फ़ीस माफ़ी सहित फीस का निर्धारण ऑन लाइन कक्षाओं के अनुसार कर सकती है DRFC में इन्ही सब आदेशों के हवालों को देखते हुए गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन, ने समिति के अध्यक्ष जिलाधीकारी महोदय, से फीस का निर्धारण करने का अनुरोध किया है। कौशलेंद्र सिंह , विवेक त्यागी , नरेश कुमार ,रमणीक  तायल , रामभूल पाल , नरेंद्र पाल आदि सदस्य मौजूद रहे
Previous Post Next Post