रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, तुराब नगर के महानगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा का कहना की प्रदेश सरकार की ओर से जो नई गाइडलाइंस जारी करी गई है पर गाजियाबाद प्रशासन द्वारा कोई भी आदेश पारित नहीं हुए जबकि प्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण बाजार को 5 दिन खोलने का और शनिवार व रविवार को लॉकडाउन रहने के आदेश पारित करें हैं गाजियाबाद के व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है उनका यह कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा कोई आदेश पारित नहीं हो रहे हैं दुकानें किस तरह खोला जाए  जिनकी सप्ताह में ओड इवन फॉर्मूले से हफ्ते में दो दिन ही दुकान खोली जाएंगी उनका व्यापार कैसे चलेगा सोमवार को हर बाजार में इसी बात की चर्चा होती रही और अपने व्यापारी नेताओं से फोन पर वार्तालाप होती रही और सरकार द्वारा जो टाइम 9:00 से 5:00 दिया गया है वह गलत है गर्मियों में शाम को काम होता है सरकार को बाजार खुलने का समय सुबह 10:00 से 7:00 करना चाहिए गाजियाबाद प्रशासन को जल्द से जल्द गार्डलाइन जारी कर कर व्यापारी भाइयों को अवगत करवाना चाहिए सरकार द्वारा व्यापारियों को जो बिजली के बिलों में छूट देने का आश्वासन दिया था वह भी नहीं दिया जा रहा और बच्चों के स्कूल की फीस में भी कोई छूट नहीं दी गई मीडियम वर्ग का व्यापारी किस तरह अपना घर चलाएगा सरकार ने जो 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज निकाला था उसका फायदा भी व्यापारी भाइयों को नहीं दिया गया 

धन्यवाद
  
सुभाष छाबड़ा महानगर अध्यक्ष तुराब नगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post