रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा आम जनता को सहूलियत पहुंचाने के लिए विभिन्न अभियान जनपद में लगातार चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनता को सहूलियत देने के लिए एसएसपी द्वारा e-fir के प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए विशेष तौर पर ध्यान दिया गया, जिससे आम लोग बिना थानों के चक्कर लगाए अपने घर से ही अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सके। 

उक्त क्रम में 01 जनवरी से 30 जून तक केवल 54 e FIR दर्ज थी। वहीं एसएसपी द्वारा विशेष संज्ञान लेकर पिछले 13 दिन में 104 E-fir विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं।
 जहां एक ओर सबसे ज्यादा E-fir दर्ज करने वाले थाना कविनगर को एसएसपी द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है वहीं सबसे कम या जीरो E-fir करने वाले थानों को चेतावनी जारी की गई है।
E-fir के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी निरीक्षक अमित खारी को नियुक्त किया गया है।
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को अधिक से अधिक e-fir दर्ज करने एवम् लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Previous Post Next Post