रिपोर्ट :- नासिर खान
लखनऊ :-
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है और इस बार 5 प्रतिशत से अधिक छात्र भी पास हुए हैं। इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने 600 में से 600 अंक हासिल कर यूपी का गौरव बढ़ाया है।
दिव्यांशी ने बताया कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। ये जानकारी मिलने के बाद दिव्यांशी को बधाई देने का तांता लग गया है। दिव्यांशी को इतिहास, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्र और इंश्योरेंस जैसे विषयों में शत प्रतिशत अंक मिले हैं।
दिव्यांशी का रिपोर्ट कार्ड :-
इंग्लिश- 100संस्कृत- 100इतिहास- 100भूगोल- 100इश्योरेंस- 100इकोनॉमिक्स- 100