पुलिस मुठभेड़ में 04 शातिर लुटेरे  1.नीशू उर्फ करन पुत्र रतन सिहं निवासी सुनपुरा भोला रावल थाना इकोटेक 3  जनपद नोएडा 2. नितिन पुत्र भागमल निवासी सुनपुरा भोला रावल थाना इकोटेक 3 जनपद नोएडा 3. शादाब उर्फ सददाम पुत्र अनवार सैफी निवासी देवली ढाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड 4. रिन्कु उर्फ बाटा पुत्र कलुआ गिरि उर्फ देव गिरि निवासी बजैहडा खुर्द थाना पिलखुआ जिला हापुड   अभियुक्तों को लूट के 2 हजार  रुपये, 02 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 05 जिंदा व 01 खोखा कारतूस एवं लूटी गई वैगनार कार न0 DL1CAB6561 सहित  गिरफ्तार

मुठभेड़ के दौरान सरगना नीशु उर्फ करण घायल

रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      क्राईम ब्राँच व थाना खोडा  पुलिस द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से हिण्डन नहर पटरी के पास मुठभेड में 4 शातिर लुटेरे अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार / घायल अभियुक्तगण का नाम व पता:-

1- नीशू उर्फ करन पुत्र रतन सिहं निवासी सुनपुरा भोला रावल थाना इकोटेक 3 जनपद नोएडा

2- नितिन पुत्र भागमल निवासी सुनपुरा भोला रावल थाना इकोटेक 3 जनपद नोएडा 

3. शादाब उर्फ सददाम पुत्र अनवार सैफी निवासी देवली ढाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड 

4. रिन्कु उर्फ बाटा पुत्र कलुआ गिरि उर्फ देव गिरि निवासी बजैहडा खुर्द थाना पिलखुआ जिला हापुड


बरामदगी का विवरण:-

 वैगनार कार जोकि राजनगर एक्सटेंशन से लूटी थी संबंधित मु0अ0सं0 1016/20 धारा 392 भादवि थाना सिंहानी गेट गा0बाद,
02   पिस्टल 32 बोर लूट में प्रयुक्त
05 कारतूस 32 बोर जिन्दा   
1 खोखा कारतूस 32 बोर
01 लूटा गया मोबाईल एमआई कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 305/20 धारा 394/323/506 भादवि थाना खोडा  
2 हजार रूपये लूट के सम्बन्धित मु0अ0सं0 305/20 धारा 394/323/506 भादवि थाना खोडा

 नोटः- 
दौराने पूछताछ गिरफ्तार/ घायल अभियुक्तों द्वारा दिनांक 08/ 06/ 20 को थाना खोडा क्षेत्र से श्री देवेन्द्र कुमार पुत्र गंगाशऱण निवासी जोशी कालोनी मण्डावली दिल्ली से की गई लूट व लूट के दौरान मौके पर आरक्षी के आ जाने पर आरक्षी के पैर में नीचे गोली मारने।  के अतिरिक्त दिनांक 08.06.2020 को ही थाना राजनगर एक्सटेशन थाना सिहानी गेट से गौर केशकेड सोसायटी के पास से श्री हरिमोहन नेहरा निवासी राजनगर एक्सटेशन गाजियाबाद की वैगनार कार न0    DL1C AB6561 की लूट तथा थाना सैक्टर 49 नोएडा के गावं बरौला से एक  मोटरसाइकिल न0 HR29AV1601  को चोरी करने की घटना का अपराध कारित करना कबूल किया है । उपरोक्त गिरफ्तार/घायल अभियुक्तों पर करीब दो  दर्जन से अधिक  अभियोग चोरी, लूट आदि संगीन धाराओं में दर्ज हैं जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के गाजियाबाद , नोएडा , जनपद हापुड, मेरठ आदि क्षेत्रों  में चोरी/ लूट/ मालवाहक ट्रकों की लूट की घटनाये करते हैं, अभियुक्तों द्वारा एनसीआर के जनपदों से मालवाहक ट्रकों की लूट की योजना व रेकी करने के बारे में बताया गया है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

               श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम को 25हजार रूपये के ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
Previous Post Next Post