रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        संजय नगर सैक्टर 23 स्थित रामकिशन इंस्टीटयूट सीनियर सेकेन्डरी गल्र्स स्कूल कक्षा दस की छात्रा मिस्बा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। जबकि नित्या कनौजिया ने 91,2 प्रतिशत अंक और शाम्भवी ने 89,4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। खास बात यह है कि आरकेआई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस सफलता के लिए स्कूल के शिक्षको और छात्रो को बधाई देते हुए आरकेआई निदेशक डा0 आलोक गर्ग ने बताया कि स्कूल टाॅपर मिस्बा के पिता मुहम्मद आसिफ उत्तर प्रदेश पुलिस से अवकाश प्राप्त सब इंस्पेक्टर है, जबकि उनकी माता तोसीफात्मा गृहणी है। मिस्बा का कहना है कि वह बडे होकर गाइनेकोलोजिस्ट बनना चाहती है। मिस्बा ने इस सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षको और अपने माता पिता को दिया है। खास बात यह है कि स्कूल की सैकेन्ड टाॅपर नित्या कनौजिया एक मध्यम श्रेणी परिवार से ताल्लुक रखती है। भविष्य में वकील बनने का सपना संजोने वाली नित्या कनौजिया के  पिता प्रशान्त प्रसाद कनौजिया पेशे से डराइक्लीनर है। तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली शाम्भवी के सिर पर पिता का साया नही है इसके बावजूद शाम्भवी ने विपरीत परिस्थितयो में सफलता का परचम लहराकर दूसरे लोगो के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गयी है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा0 मालती गर्ग और उपप्रधानाचार्या नमीता शर्मा ने स्कूल के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी शिक्षको और छात्रो को बधाई दी है।
Previous Post Next Post