रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिहानी गेट दलीप सिंह विष्ट के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा थाना सिहानी गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1110/20 धारा 381 मादयि से सम्ब0 एक अभियुक्त रामकुमार उर्फ राजकुमार पुत्र तालेयर नि0 ग्राम फुलासी थाना आवला जनपद बरेली को बाम फुसाली थाना आँवला जिला बरेली से दि0 05/07/20 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बा 94 लाख 30 हजार रू व भारी मात्रा में जेवरात सहित गिरफ्तार किया गया अभियोग में वांछित अभिगण अशोक पाठक पुत्र रेवाराम नि0 मौ0 वीर सावरकर कालोनी थाना चन्दौसी मिल सम्भल व वीरभान पुत्र बलिस्टर यादव नि0 विसारत नगर थाना अलापुर जिला बदायूं मौके से फरार हो गये।
अपराध कारित करने का तरीका:
सिहानीगेट कोतवाल दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि दिनांक 02.07.2020 को नरेन्द्र जैन नि0 ए 75 पटेलनगर ।। गाजियाबाद ने सूचना दी कि मेरे यहाँ अशोक पाठक पुत्र रेवाराम नि0 मौ0 वीर सावरकर कालोनी थाना चन्दौसी मिल सम्भल व वीरभान पुत्र बालिस्टर यादव नि0 विसारत नगर थाना अलापुर जिला बदायूं 4 वीरभान पुत्र बालिस्टर यादच नि0 विसारत नगर थाना अलापुर जिला बदायूं नौकर के रूप में कार्य करते थे आज मैं व मेरी पत्नी किसी काम से बाहर गये थे जब वापस आये तो दोनों नोकर घर में रखी नकदी व जेवरात आदि चोरी कर ले गये जिस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु० 1110 /20 धारा 381 भादवि विरूद्ध अशोक पाठक व वीरभान उपरोक्त पजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर प्र० नि० सिहानी गेट श्री दलीप सिंह विष्ट के कुशल नेतृत्व में टीमें गठित की गयी जिनके अथक प्रयास / सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त रामकुमार उर्फ राजकुमार पुत्र तालेवर नि० ग्राम फुलासी थाना आंवला जिला बरेली को दि० 05/07/20 को ग्राम फुलासी थाना आँवला जिला बरेली से मुकदमा उपरोक्त से सम्ब 94 लाख 30 हजार रू व जैवरात सहित गिरफ्तार किया गया अभियोग में वांछित अमिगण अशोक पाठक पुत्र रेवाराम नि मौ0 वीर सावरकर कालौनी धाना चन्दौसी जिला सम्भल व वीरभान पुत्र बालिस्टर यादव ने विसारत नगर थाना अलापुर जिला बदायूँ मौके से फरार हो गये। फरार अभियुक्त की लगातार तलाश जारी है।