रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव शर्मा का कहना है आज जबकि देश में अन्लॉक-2 कि प्रक्रिया शुरू होने की बात की जा रही है,हमारा ध्यान इस फैलती महामारी की तरफ़ भी जाना चाहिए। इस महामारी में ये देखा गया है कि हमारे गाँव आज भी शहरों के अपेक्षाकृत ज़्यादा सुरक्षित है। परंतु इन्हें सुरक्षित रखने के लिए यह अनिवार्य है की अब आगे की इस महामारी की लड़ाई में जो भी आवश्यक सुविधाएँ है, जेसे स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाएँ, खेती में उपयोग आने वाले बीज, कीटनाशक आदि, इन चीज़ों का इंतज़ाम हर गाँव के स्तर पर कराया जाए। यद्यपि सरकार द्वारा बहुत सारी घोषणाएँ की गयी है। परंतु जब हम ज़मीनी हक़ीक़त देखते है तो हालात बहुत अलग दिखायी पड़ते है। वितरण प्रणाली की ख़ामियों को सही करने के लिए जल्दी से जल्दी क़दम उठाने की आवश्यकता है ताकि इस महामारी की लड़ाई में हम अपने लोगों को मज़बूत कर सके।
इस महामारी के समय में हमारे देश के बहुत से लोग आर्थिक संकट से भी गुज़र रहे है।इस संकट को दूर करने के लिए सरकार द्वारा यह सुनिशचित किया जाना चाहिए कि लोगों को बिजली के बिल में राहत दे कर, स्कूल की फ़ीस माफ़ करके, लोगों को सीधा फ़ायदा देने कि आवश्यकता है। सरकार को यह भी बताने कि आवश्यकता है कि PM CARES फ़ंड में कितनी राशि जमा हुई और उसका उपयोग किन सुविधाओं में किया जा रहा है। यहाँ यह भी बताने की आवश्यकता है कि आज भी हमारे छोटे वह लघु उद्योग बहुत बड़े संकट से गुज़र रहे हैं।सरकार द्वारा जो 20 लाख करोड़ के राहत पैकिज कि घोषणा की गयी थी उसका ज़मीन पर कहीं भी असर नही दिखता। यह हमारा सुझाव है की सरकार को ऐसे समय में पक्ष विपक्ष के सभी लोगों को साथ लेकर एक कमिटी का गठन करना चाहिए जिससे हम इस महामारी के समय में मज़बूती से लड़ सके।
डॉक्टर संजीव शर्मा