रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       लोकदल ने पेट्रोल व डीजल के बढे दामो को लेकर जिला मुख्यालय पर भैसा बुग्गी के साथ किया प्रदर्शन,रालोद ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया,रालोद के प्रदेश प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि, पेट्रोल व डीजल के दाम सन 2004 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 डॉलर प्रति बैरल थे। जनता को पेट्रोल 35 रुपये, डीजल 26 रुपये व गैस सिलेंडर 261 रुपये में मिलता था। इस देश का आम नागरिक को भाजपा सरकार से जानना चाहता है कि आज भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल है तो ऐसा क्या गुनाह जनता ने किया है कि आम आदमी को पेट्रोल 80 रुपये, डीजल 80 रुपये व गैस सिलेंडर 800 रुपये में खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। यह सरकार की खुली लूट नहीं तो क्या है। कोरोना वायरस की महामारी के कारण जनता रोटी-रोजी के लिए परेशान है। किसान को खेती के काम के लिए डीजल खरीदने के पैसे नहीं है। लोग रोजगार जाने की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन देश की सरकार मौन है। कोरोना जैसी महामारी में भी सरकार ने जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है। ना दवाइयां है, ना अस्पताल है, लेकिन चौकीदार मोन है। क्या जनता का गुनाह यह है कि जनता ने वोट देकर भाजपा की सरकार बनवा दी। यह उसकी सजा मिल रही है।
सरकार के मुखिया जवाब दें।
राष्ट्रीय लोक दल पार्टी द्वारा आज गाजियाबाद में भैंसा बुग्गी पर स्कूटर रख धरना प्रदर्शन किया  गया डीजल पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर आज जिला मुख्यालय गाजियाबाद पर जिला महानगर संगठन द्वारा आयोजित धरने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष  ओमपाल चौधरी प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू रविंद्र चौहान महानगर अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह अजयवीर चौधरी,ऑडी त्यागी डॉ अजय बॉबी चौधरी अशोक चौधरी  रेखा चौधरी राहुल चौधरी विशाल चौधरी रॉकी चौधरी फारुख चौधरी आदि उपस्थित रहे
Previous Post Next Post