रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       मोदीनगर के बखरवा ग्राम में अवैध रूप से चल रही बर्थडे मोमबत्ती फैक्ट्री में अचानक आग लग गई,जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं जलकर राख हो गई, स्थानीय निवासियों की मानें तो अब से 2 दिन पहले फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा था,लेकिन पैसे लेकर मामला रफा-दफा कर दिया गया,लोगों का कहना है कि यह अवैध बर्थडे मोमबत्ती इस मोमबत्ती में बारूद इस्तेमाल किया जाता है यह फैक्ट्री काफी लंबे समय से चलती आ रही है,और इसकी कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया,जिस का हर्जाना आज मासूम 1 बच्चा  सहित 6 महिलाओं को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा, अब बड़ा सवाल उठता है कि आखिर इतने लंबे समय से यह अवैध रूप से चलाई जा रही बर्थडे मोमबत्ती फैक्ट्री पर,पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग ने कार्यवाही क्यों नहीं की, सुनने में तो यह भी आ रहा है कि महिलाओं के साथ साथ,कुछ मासूम नाबालिक बच्चे भी इस फैक्ट्री में काम करते थे,फिलहाल पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय निवासी भी रेस्क्यू में लगे हुए हैं,और 
दर्जनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है,जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, 
गाजियाबाद जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹200000 सहायता राशि दी जा रही है और दुर्घटना वाले इलाके के चौकी इंचार्ज को निलंबित किया जा रहा है मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश जिला अधिकारी के आदेश पर दिए गए हैं
मोदीनगर की विधायक मंजू सिवाच भी घायल को देखने के लिए अस्पताल पहुंची और उन्होंने भी इस दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है।
Previous Post Next Post