रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       जिला प्रशासन द्वारा बाजारों को खोलने के बाद से ही जिले के लोगों द्वारा खरीदारी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए आए दिन सख्त से सख्त कदम उठा रहे है। पुलिस अधिकारी भी मुस्तैदी से शहर के प्रमुख बाजारों व मॉल्स आदि में ज्यादा पेट्रोलिंग कर रहे हैं। लेकिन मोहल्लों व छोटे बाजारों में पुलिस और प्रशासन की कमी साफ देखने को मिल रही है। कविनगर थाना क्षेत्र के बाग वाली कॉलोनी में लगने वाले पैठ बाजार में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाई जा रहीं है। सड़क पर लगाई जा रही ठेलियों पर लोग एक साथ जमा होकर सामान खरीद रहे है। इसकी वजह से शाम को भारी जाम लगा रहता है। इतना ही नहीं बाजार में सामान खरीदने आ रहे ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो कर ही नहीं रहे हैं। साथ ही उनके द्वारा मास्क का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में जिले के कई इलाकों में प्रतिदिन शाम को लगने वाला पैठ बाजार प्रशासन के लिए सिरदर्दी बन सकता है। क्योंकि इन जगहों पर लोगों के जमा होने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
Previous Post Next Post