रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
मोदीनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने के मामले में गाजियाबाद की एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी मोदीनगर देव पाल पुंडीर को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर निवाड़ी थाना प्रभारी जयकरण सिंह को मोदीनगर थाना प्रभारी बनाया गया है। महेन्द्र सिंह को निवाड़ी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में पेंसिल बम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने सोमवार को फैक्ट्री में आग लगने की घटना के मुख्य आरोपी फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया।