रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
कोरोना मरीजों के उपचार के लिए आईएमए स्वास्थ्य विभाग को चार डॉक्टर व चार नर्स दे रहा है। इसके साथ ही आईएमए के निर्देश पर वसुंधरा के ली-क्रेस्ट अस्पताल में कोविड के मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। इसके लिए शासन से अनुमति भी मिल गई है। यह जानकारी प्रेसवार्ता में आईएमए के आगामी अध्यक्ष डॉ. अशीष अग्रवाल एवं ली क्रेस्ट अस्पताल के सीईओ डॉ. शरद अग्रवाल ने दी। इस मौके पर टीम के सदस्यों ने आईएमएफ की मासिक पत्रिका का विमोचन भी किया। बुधवार को प्रेसवार्ता में आईएमए की सचिव डॉ. वाणीपुरी रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन ने डॉक्टरों की मांग की थी। मरीजों के इलाज के लिए चार डॉक्टर दिए गए हैं, जबकि अभी और डॉक्टर दिए जाएंगे। लीक्रेस्ट के सीईओ डॉ. शरद अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ बैठक कर एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू करने के लिए कहा गया था।