रिपोर्ट :- अजय रावत 


गाजियाबाद :-
       वरिष्ठ समाजसेवी एवं सपा जिला कोषाध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि गाजियाबाद समेत पूरे देश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, तो इसके लिए हम खुद ही जिम्मेदार हैं। हमने लापरवाही बरतकर कोरोना को निमंत्रण दे दिया है। प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन को खत्म कर देन का हमने यह मतलब निकाल लिया है कि देश से कोरोना खत्म हो गया है। ऐसी सोच के चलते हमने अब सावधानी बरतनी व जागरूक रहना छोड़ दिया है। हम घर में ही नहीं घर से बाहर निकलते समय भी लापरवाही दिखा रहे हैं और कोरोना को लेकर जारी की गई गाईडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। बिना मास्क के हम घर से बाहर निकल रहे हैं। ना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं। और ना अपने हाथों को साफ कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोग पहले की तरह ही ग्रुपों में घुमने के लिए निकल रहे हैं। इन सबसे ही कोरोना खतरनाक स्टेज पर पहुंचता नजर आ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें और पूरी सावधानी बरतें ताकि कोरोना को देश से खत्म किया जा सके।
Previous Post Next Post