रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       मोदीनगर गांव बखरवा में 5 जुलाई को हुए अग्निकांड में 9 जनों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए। प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और 50 हजार रुपये की मदद घायलों को देने की घोषणा की थी, इसके अलावा घायलों का निशुल्क उपचार कराने का वायदा भी किया था। लेकिन लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी अर्थिंक मदद नही की गईं है। घायल खुद के खर्चे पर इलाज करा रहे हैं। गाव की महिला मोदीनगर तहसील के भी चक्कर काट चुके हैं। शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी ने प्रशासन को ज्ञापन देकर अपना वायदा पूरा करने की मांग की। जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा गया। पार्टी नेता व राजस्थान के प्रभारी सत्यपाल चौधरी, राष्ट्रीय कोर टीम मेम्बर निजाम चौधरी, रविन्द्र रावत, सँजय जाटव, इंतखाब,चो गजब सिंह, राजकुमार व आशीष ने ज्ञापन देकर शीघ्र मुआवजा देने को कहा अन्यथा धरना प्रदर्शन की धमकी दी। गौरतलब है कि अग्निकांड में मृतको के परिजनो से मिलने आसपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद रावण भी बखरवा आए थे।
Previous Post Next Post