रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       पार्षद हरवीर प्रधान के वार्ड 29 लोनी रोड से निकिता इंटर कॉलेज कुटी भोपुरा म में काली सड़क का उद्घाटन महापौर के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसकी लागत लगभग एक करोड़ 75 लाख है, लंबाई लगभग 2 किलोमीटर एवं चौड़ाई 6 मीटर है यह डेंस की सड़क में वेस्ट प्लास्टिक जो नगर निगम द्वारा जप्त की गई थी उसका प्रयोग किया जाएगा। लगातार पार्षद एवं जनता द्वारा उक्त रास्ते के निर्माण के लिए अवगत कराया जा रहा था जिसके लिए महापौर ने अवस्थापना निधि की बैठक में यह कार्य पास करवाया और जल्द से जल्द कार्य को कराने के लिए अधिकारी को निर्देशित किया। जिसके लिए आज पार्षद एवं जनता ने महापौर जी का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद प्रकट किया। माननीय महापौर ने सभी लोगों को आश्वस्त किया चौमुखी विकास कार्य जिस प्रकार चल रहा है वैसे ही आगे भी चलता रहेगा, आपके जुझारू पार्षद समय-समय पर मुझे अवगत कराते रहते हैं आपकी परेशानियों से इसलिए आपके क्षेत्र के विकास कार्य तेजी से हो जाते हैं, एवं लोगों से आग्रह किया सभी भोपुरा वासियों से आग्रह है बिना आवश्यक काम के घर से बाहर ना निकले जब भी घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग अवश्य करें, हाथ हर घंटे धोते रहें लोगों से दूरियां बनाकर बात करें ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हम खुद को अपने परिवार को और अपने देश को बचा सके।
इस मौके पर पार्षद हरवीर प्रधान ने क्षेत्र की जनता को अवगत कराया जिस तरह विकास इस समय हो रहा है वह पहले कभी नहीं हुआ, ऐसी बहुत सी पुरानी सड़कें हैं जिन पर किसी ने कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब उनका पुनर्निर्माण हो चुका है और आगे भी माननीय महापौर  के माध्यम से इसी प्रकार निर्माण कार्य चलता रहेगा, वार्ड के अंदर निष्पक्ष होकर निर्माण कार्य होगा जिस की सुविधा सभी क्षेत्रवासियों को मिलेगी
Previous Post Next Post