रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        रमतेराम रोड व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने डीएम साहब से निवेदन किया की,शहर  में दुकानों को सप्ताह में 3 दिनों के स्थान पर 6 दिन खोली जाए  व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश स्वामी ने कहा कि अगर यह पद्धति मॉल्स के लिए लागू की जा सकती है तो बाजार के लिए क्यों नहीं। अन्य बाजारों के साथ ही ऐसा सौतेला एकतरफा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर ध्यान न देने की वजह से शासन और प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। राकेश स्वामी ने कहा कि प्रशासन के फैसले से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सप्ताह में सिर्फ तीन दिन यानि महीने में बाहर दिन दुकानें खुलने से व्यापारियों की क्या कमाई हो रही है, इसको समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को प्रतिदिन खोलने की इजाजत दी जा रही है। गरीब और कमजोर तबके के दुकानदारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में दुकानें सप्ताह में छह दिन खुल रही है। यहां तीन दिन क्यों खोलने की इजाजत दी जा रही है। महीने में बारह दिन खुलने के कारण इनको किराया निकालने में कठिनाई हो रही है। इस विषय पर गंभीरता से विचार कर नियम में परिवर्तन करने की जरूरत है।
Previous Post Next Post