रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिह जग्गी ने जानकारी दी कि गाजियाबाद सिख सगत के सहयोग से जरूरत मन्दो को पगडिओ से निर्मित मास्क 22 मई से बनवाकर वितरण किये जा रहे है ,लगभग 11 हजार मास्क जरूरत मन्द लोगों व विभिन्न मन्दिरों,गुरुद्वारो व धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की प्रबन्ध समितियों सहयोग से तथा गाजियाबाद जिला व तहसील बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन आदि के माध्यम से वितरित किये जा चुके हैं। जिसमें सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सहयोग रहा है।गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर न्यायालय व उपभोक्ता फोरम में मास्क का वितरण किया ओर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सजीव वर्मा को 200 मास्क वितरण हेतु सोपे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सजीव वर्मा ने सिख संगत के करोना महामारी के समय में की जा रही सेवा के लिए प्रशंसा की ओर जग्गी जी को धन्यवाद दिया।