करोना भी हो गया है, कुछ कुछ रिश्ते जैसा, सामाजिक अलगाव, छुआ छूत लग रहा है, इसकी किस्तों जैसा, कुछ गलती अपनी नहीं, फिर भी इसके आगे सिर हम झुका रहे हैं, लगता है प्रकृति से खिलवाड़ की सजा, ही हम लोग पा रहे हैं


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       करोना वायरस के चलते, जबकि देश वायरस से जूझ रहा है, अजय गुप्ता ने बताया राजस्थान में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है, ऐसे समय में सब को एकजुट होकर पहले करोना वायरस से मुक्ति पाने की सोचना चाहिए, पर ऐसा नहीं है, जो एक सम्मानजनक बात नहीं है, पहले हमें देश की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा देखनी है, सरकार तो आती-जाती रहेंगी, पर हर सरकार को पहले अपने नागरिकों की सुरक्षा करने का, और देश की रक्षा करने का दायित्व बनता है, करोना वायरस से सभी लोग पीड़ित हैं, व्यापारियों के व्यापार ठप पड़े हैं, मीडियम वर्गीय लोग परेशान है, और राजनीतिको को अपनी कुर्सी की पड़ी है, यह बहुत ही देश के लिए शर्म की बात है, देश हमारा है  और आपका भी है, पहले हमें देश को करोना वायरस से मुक्ति कैसे पा सकें, यह सोचना है, केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार और प्रशासन लगातार नागरिकों से अपील कर रहा है, करोना वायरस को रोकने के लिए हमारी मदद करिए, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए घरों से बेवजह ना निकले, इसलिए हर नागरिक को प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर करोना वायरस को रोकने के लिए उनका साथ देना है, वायरस पीड़ितों की संख्या को इजाफा ना होने दें, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा पर ध्यान दें, जिस तरह से करोना वायरस हर जगह, चाहे बॉलीवुड हो, चाहे कोई भी सरकारी महकमा हो, सब जगह अपनी दस्तक दे रहा है, इसको अपने घर में पनाह ना, देने की हम कसम खाते हैं, और प्रशासन का साथ देते हुए इस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है, स्वस्थ रहिए, सुरक्षित रहिए, बेवजह घरों से अभी ना निकलिए, क्योंकि बाहर की हवा करोना वायरस के रूप में अपना जहर घोल रही है, कृपया इस पर अंकुश लगाएं, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post