रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंंचदशनाम जूना अखाड़ा सचिव 13 मढी , अध्यक्ष हिन्दू युनाइटेड फ्रंट ,संरक्षक दिल्ली एनसीआर सन्त महामण्डल ने "विश्व पर्यावरण दिवस"पर दूधेश्वर मन्दिर में स्थित श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय में जाकर पेड पौधे का संरक्षण के लिये पौधों का देखभाल का निर्देश दिया , प्रर्यावरण संरक्षण प्रकृति के प्रति संरक्षण भाव व्यक्त किया , दूधेश्वर वेद विद्यालय में महाराज श्री के निर्देशानुसार वृक्ष पौधे बहुत सारे लगाते हुए हैं ,क्योंकि प्रकृति है तो सृष्टि है ,क्योंकि पेड़ पौधों से हमें अक्सीजन प्राप्त होती है ,वृक्षो से हम सभी का जीवन सुरक्षित है ,जीव जंतुओं का ध्यान रखते हैं महाराज श्री,चिंटियों को आंटा डालना ,पक्षियों को जल दाना देना , सदैव दिनचर्या में करते हैं लोगों को भी प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित करते रहते हैं आज दूधेश्वर वेद विद्यालय में महाराज जी के नेतृत्व में लक्ष्मी कान्त पाढी जी ,तोयराज उपाध्याय जी,नित्यानन्द आचार्य जी, विकास पाण्डेय जी , मुकेश शुक्ला जी ने पौधों को जल देकर प्रर्यावरण दिवस मनाया ‌।
Previous Post Next Post