रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व पैंठ बाज़ार संघर्ष समिति के संयोजक अशोक संत ने सप्ताह मे 5 दिन बाजार खोलने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों का स्वागत करते हुए इस निर्णय को गरीब पटरी बाजार वालों के हित मे बताया लेकिन साथ ही पुलिस की कारगुजारी पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए चेतावनी दी की अगर मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी पुलिस ने पटरी बाज़ार वालों को बाज़ार नहीं लगाने दिए तो इसके ख़िलाफ़ हम प्रदर्शन करेंगें क्योंकि स्पष्ट आदेश शासन द्वारा किये जा चुके है़ पर पुलिस इन आदेशों मे अडंगा लगाने की कोशिश करेगी , जैसे उनका बहाना होगा अभी हमारे पास कोई आदेश नहीं पहुंचे है़ पहले हम जिलाधिकारी से बात करेंगे वैगेरा वैगेरा , जबकि बड़े व्यापारी अपना बाजार खोल लेते है़ मुसीबत छोटे दुकानदारों को होती है़ पुलिस उनके साथ अमानवीय व्यवहार करती है़ जिसको किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगें नियम सबके लिए बराबर है़ इसमे भेदभाव नहीं होना चाहिए रेहड़ी पटरी दुकानदार भी भारत के नागरिक है़ सबसे ज्यादा आर्थिक हालातो से यह गरीब ही झूज रहे है़ कई परिवार ऐसे है़ जिनके घऱ के चूल्हे भी नहीं जल रहे ! जहां तक सरकार द्वारा 10000/रुपए के लोन की घोषणा की गयी है़ उसके विषय मे हमारा कहना है़ जब बाज़ार ही नहीं लगने दिए जा रहे तो लोन लेने का भी क्या फायदा उल्टा सरकार के कर्जदार ओर हॊ जाएगे सरकार से हम आर्थिक मदद नहीं चाहते सरकार केवल सोशल डिस्टेंस के तहत हमारे बाजार बीना बाधा के लगाने की अनुमति दें दे जिससे हम अपने परिवारो का भरण पोषण कर सके तथा पुलिस को सीधे आदेश करें वह पटरी पर बाज़ार लगाने वालों को परेशान ना करें !
Previous Post Next Post