लोनी तहसील के अंतर्गत फारूक नगर में 200-250 कुंतल अवैध पटाखे आतिशबाजी सामग्री बरामद जप्त करते हुए कराया गया नाष्ट

मौके पर सैंटरो कार एवं राइफल बरामद, संबंधित राइफल निरस्तीकरण की संस्कृति सेंट्रो को किया गया जप्त

रिपोर्ट :- अजय रावत


 गाजियाबाद :-
         जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि लोनी तहसील के अंतर्गत ग्राम असालतपुर फारूक नगर में अवैध पटाखों क्रैकर्स का भंडारण किया जा रहा है। जिला अधिकारी ने संबंधित फोन को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर तत्काल उपजिलाधिकारी लोनी को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम पुलिस फोर्स के साथ ग्राम असालतपुर फारूक नगर पहुंचे जहां पर उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के द्वारा इसरार पुत्र सहूदुदीन एवं अनवर पुत्र सहीदुदीन के मकान पर छापेमारी की गई जहां पर गांव में आलीशान मकान बना हुआ है इस मकान के तहखाने में  में 200- 250 कुंतल आतिशबाजी बनाने  का सामान एवं बारूद पटाखे क्रैकर्स अवैध रूप से भंडारण किए गए थे। वहीं पर सेंट्रो कार में भी आतिशबाजी का सामान भरा हुआ मिला। सभी आतिशबाजी सामग्री एवं क्रैकर्स को मौके पर उप जिला अधिकारी के द्वारा जप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। उप जिला अधिकारी के द्वारा  नगर पालिका स्टाफ एवं जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर संपूर्ण  सामग्री को नष्ट कराने की कार्यवाही मौके पर  की गई है। वहीं दूसरी ओर  सेंट्रो कार को जप्त करते हुए  थाने में सीज किया गया है। इसके अलावा मौके पर एक राइफल भी बरामद की गई है जिसका शस्त्र लाइसेंस इसरार के नाम पंजीकृत है संबंधित लाइसेंस के निरस्त्रीकरण की कार्रवाई की संस्कृति जिलाधिकारी को भेज दी गई है। उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि संबंधित मकान को सील कर दिया गया है मकान के आसपास घनी आबादी क्षेत्र है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस घटना को लेकर स्पष्ट किया है कि जनपद में आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यदि कहीं पर भी अवैध पटाखों बारूद एवं क्रैकर्स का भंडारण पाया जाएगा तो संबंधित के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही जिला प्रशासन सुनिश्चित करेगा।
Previous Post Next Post