करोना के बाद अब हालात है गमगीन, वायरस के बाद अब चालबाजी में लगा है चीन, छीना झपटी भारत ना जाने, यहां पर सब हैं दिलदार, नफरत को भी जीत सकता है, हम भारतवासियों का प्यार, पर हमारे सब्र की सीमा को ना परखो, तुम ए नादान, औकात तुम्हारी याद दिला सकता है, यहां का एक एक इंसान, जय हिंद


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         चीन का पीछे हटना, बॉर्डर पर सैनिकों का जमावड़ा संकेत है, चीन की चालबाजी का, और भारत का हर जवान चौकस है, उसका जवाब देने के लिए, अबकी बार ड्रैगन ने हुंकार भरी, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, प्रधानमंत्री मोदी के चक्रव्यू में वह फस कर रह जाएगा

अजय गुप्ता ने बताया की गाजियाबाद शहर के युवा बिल्डर विक्रम त्यागी का अपहरण हुए, आज 11 दिन बीत जाने के बाद भी उनका पता अभी तक नहीं लगा है, विक्रम की गाड़ी मुजफ्फरनगर में मिली, गाजियाबाद के नागरिकों को अपने तेज तर्रार कप्तान साहब पर पूरा भरोसा है, वह विक्रम को सह कुशल वापस ले आएंगे, करोना वायरस का तांडव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जो एक बहुत ही चिंताजनक विषय है, करोना पीड़ितों की संख्या अब 700000 से भी ऊपर पहुंच गई है, नागरिकों का फर्ज है, अब इस पर अंकुश लगाया जाए, केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार और प्रशासन सब इसमें लगे हुए हैं, इसमें आम नागरिकों का सहयोग भी बनता है, और सब से निवेदन है, की आप करोना को हराने के लिए आप प्रशासन का साथ दें, और उनकी दी गई गाइड लाइन पर चलकर, करोना को मात दे, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए, हमें करोना पर विजय पानी है, बहुत जल्दी देश को करोना मुक्त बनाना है, आपकी और अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए सावधानी से बचाव भी करना है, जिससे आपका और हमारा परिवार इसकी चपेट में ना आए, 2 फुट की दूरी एवं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही जीवन के लिए जरूरी, 

जय हिंद--- 
अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post