रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        मुंबई के दादर में असमाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के पुराने घर पर तोड़फोड़ की घटना से पूरे देश में रोष है। डॉ. अंबेडकर मिशन से जुड़े लोगों ने आज कैंडल जलाकर घटना पर अपना विरोध जताया तथा केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की। मिशन अध्यक्ष अशोक संत ने कहा कि बाबा साहेब के राजगृह में की गई तोड़फोड़ की घटना वास्तव में देशद्रोही कृत्य है। बाबा साहेब देश के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की धरोहर है। बाबा साहेब ने देश को एक सूत्र में पिरोकर उसकी एकता और अखंडता को बरकरार रखा। उन्होंने कमजोर और शोषित वर्ग को देश की मुख्यधारा में लाने के लिए अपने परिवार तक को बलिदान कर दिया। संगठन के महासचिव डॉ ओमबीर सिंह बेधड़क ने कहा कि ऐसे समाज विरोधियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्र सरकार को दखल देकर आरोपियों की धरपकड़ और उन्हें कानून के तहत सजा दिलाने की पहल करनी चाहिए। वहीं, वसुंधरा बहुजन जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भी डीएम के माध्यम से एक पत्र राष्ट्रपति को भेजकर बाबासाहेब के राजगृह में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की मंच के महासचिव योगेंद्र सिंह ने कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उसका संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर सहसचिव जय प्रकाश, आनंद शर्मा, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
Previous Post Next Post