"क्यों हम इस से डरते हैं, करोना करोना करते हैं, जब वेद शास्त्र सब कहत गए, जैसा हम करते हैं वैसा ही भरते हैं, अबकी बार करनी किसी और की, हमें है भरनी, अभी तो शुरुआत है, लंबी बहुत है जरनी, कितनी जंगे जीती हैं, हिंदुस्तान मेरे ने, अब भी भारत करोना से हारे, यह हो नहीं सकता, बस कुछ दिन की मजबूरी है, सख्ती बहुत जरूरी है, इस धरती ने किया है तेरा लालन, तू भी कुछ कर इसका पालन, सरकार की अर्ज कुछ सुन लो मेरे भाई, तेरे भले के लिए ही करी है सख्ताई, मास्क पहन, रखो थोड़ी दूरी, आसपास रखो अपने सफाई



रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       आखिर सात दिनों की लुकाछिपी के बाद कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे एमपी में गिरफ्तार, या आत्मसमपण, यह एक रहस्य ही बना रहेगा, इतनी कड़ी चेकिंग के बाद भी यूपी से एमपी तक चार स्टे्टों को पार करते हुए उज्जैन कैसे पहुंचा, एमपी पुलिस वाह वाही लूटने के लिए तैयार,

 
आईवीएफ अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव अजय गुप्ता ने बताया की, यह भी एक समझने का विषय है, करोना वायरस ने देश में हाहाकार मचा रखा है, जिस पर लगाम नहीं कसी जा रही, हमें सोचना और समझना है, इसका बचाव केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार और प्रशासन के जी तोड़ मेहनत करने के बावजूद भी काबू में नहीं आ रहा, दिन प्रतिदिन इससे पीड़ित नागरिकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, यह एक बहुत बड़ी नागरिकों की समस्या बनता जा रहा है, प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी नागरिक इसको अपना कर्तव्य ना मानते हुए इसका अनदेखा कर रहे हैं, उनको समझना चाहिए प्रशासन हमारे हमारे परिवार की भलाई के लिए ही सख्त कदम उठा रहा है, और हमें उनका साथ देना है, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग और दो गज की दूरी बनाकर, ही हम इसको खत्म कर सकते है, अभी भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें है, घर में रहिए स्वस्थ रहिए, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा कीजिए, अगर कहीं जरूरी काम से जाना है तो सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क दो गज की दूरी है, अभी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी,

 जय हिंद----
Previous Post Next Post