रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जैसा कि सभी को विदित है कोरोना के अत्यधिक कैसेज सामने आ रहे हैं जिसमें बहुत से लोग पॉजिटिव आने के बाद  ट्रेस नहीं हो पाते हैं या ट्रेस करने में समय लग जाता है इसके लिए अति महत्वपूर्ण है कि चिकित्सा विभाग और प्रशासन का पुलिस अपनी स्थानीय मानवीय सर्विलेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के माध्यम से इस तरह के लोगों को ट्रेस करके शीघ्र एंबुलेंस के माध्यम से कोविड-19 अस्पताल  तक पहुंचाएं यह कार्य अगले 2 महीने अत्यंत महत्वपूर्ण होगा और इस कार्य से कई लोगों की जानें भी बचाई जा सकती हैं 

एसएसपी द्वारा सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारीओं को  आदेशित किया गया है कि इस टीम को अपना काम बहुत ही कर्तव्यनिष्ठा से और वरीयता पर करने के लिए आदेशित भी करें और गाइड भी करें तथा मुख्यालय से यदि नोडल क्षेत्राधिकारी या नोडल अपर पुलिस अधीक्षक एसपी क्राइम के द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उसे वरीयता पर यथाशीघ्र करें
Previous Post Next Post